SAATH YA KHILAAF Song लिरिक्स इन हिंदी–Raftaar, Kr$na,Latest Song 2020
Song Credits:
Song: SAATH YA KHILAAF
Singer: Raftaar, Kr$na
Written and performed by: KR$NA and Raftaar
Produced by: Tay On The Track
Mix & Master: Abhishek Ghatak
Additional Arrangement - Raftaar
Directed By : Canfuse

SAATH YA KHILAAF Song Lyrics In Hindi
क र डॉलर साइन
रफ्तार
जीता कौन हारा कौन, गेम चलारा कौन
सारे चकचौन, इस्स लेवेल का साला कौन
इट्स थे हैंड ऑफ गोड, जैसे मे हूं मरदों
आ मेरे शहर मे, दिखादू तुझे ज्वाला कौन
मुझे खबर है कबर में भी अमर है मेरा नाम
दे सम्मान इस्स श्याम का बोल उजाला कौन
रफ के रेगिस्तान मे में वो इंसान जिसका हक़ से नाम
जैसे इल्ज़ामन बिन सहारा कौन?
सुन लो सूचना, फिर बाद मे मत पूछना
सांपों को देने आया मौत, बेटा जैसे जिउस का
पहलवान हो मे भूत का, पूछे अगर सबूत का
निन्यानवे वाला एम, मेरे पेन मे ही प्रूफ था
लेले अड्वाइस अब, माइक पे में नाइस अब
बरफ लगाले चोट पे, ओन्ली टाइम ठट्स यू’ र आइसड अप
खेल में थे भाई सब, बनाया मैंने फाइट्स क्लब
मेरे बार्स देते रेपेर्स को शॉट जैसे ये नाइट क्लब
लाइट अप छोटे तू कल हो ना हो
एक रेपर को लगा होगी चाँदी उसकी, पर सोना दो
ट्रैक पे बनते है शेर, असलियत मे जो न वो
पास भी नहीं आते मेरे, आइ कॉल इट कोरोना फलो
यू क्नो हाउ वी राइड
कलांकार गैंग मीन्स होमीसाइड
बोल बने जाली क्यूँ?
बात को दबा ली क्यूँ?
फ़ेम का भिखारी तू,
में एम से शिकारी हूँ
या तू मेरे साथ तुम,
या मेरे खिलाफ
न मुझसे करना बात इफ यू’ र रनिंग विथ द ओप्प्स (हाँ)
या तू मेरे साथ तुम,
या मेरे खिलाफ
न मुझसे करना बात इफ यू’ र रनिंग विथ द ओप्प्स (हाँ)
ये भागीदारी जैसे मोब दीप
रिप तो प्रोदिगी
काफी ने न सुने काफी पहले फैले वननाबेस
रिप तो जाबी
ब्लेस्सींग फॉर माइ एनेमिएस
आदत इनकी तोहमत की तो
मोहलत फोकट की है ही नहीं
कोटक मे सोहरत देके भी
चौखट पे सोहबत बैठेगी
नौटंकी चौपट मैंने की
मिली डागा है पहले भी
दोनूट लगेगा गाड़ी में
पन्नी चढ़ी थी मैंने ली
कन्नी कटेगी तेरी ही
पैदा हुआ मैंने शहरी नी
काछी केहरी के गहरी साजिश के घाव
काफी हल्की खरोंचे है खफा पड़ी है दौ
खास गलत मैंने दी तो मैं ना हिंदुस्तानी भाऊ
पहली फुर्सत मे कुदरत ने मेरी गुरबत करदी दूर
माशूरी मेरी मजबूरी कलाकारी गुरूर
कसूर मेरा इतना मैं बना खुल्ली तंदूर
बंदे आए रोटी सेखी मेरी बोलती रहे घूर अब
ग्लिच बॉय में ही नु नेओ बित्च बॉय
पीटने वाले स्मिथ है साएर जिनके पीछे इत्च बॉय
ध्यान मेरा अपनों पे हैं करना उनको पिच बॉय
न्यू फ्लैश फ़्रोम द फ्युचर
कर्मा इस द रिच बॉय
कलांकार वी आर गोइंग हाइ
हाँ अब भी मेरे साथ जो थे
पहले मेरे भाई
है सबने मारी गाथ ये के
वी गोन्न राइड ओर डाइ
है पाले मैंने साँप अब सपेरा बोले मैया
या तो मेरे साथ तुम या मेरे खिलाफ
न मुझसे करना बात
इफ यू आर रनिंग विथ द ओप्प्स हाँ
या तो मेरे साथ तुम या मेरे खिलाफ
न मुझसे करना बात
और ये बात पूरी साफ हाँ
या तो मेरे साथ तुम या मेरे खिलाफ
न मुझसे करना बात
इफ यू आर रनिंग विथ द ओप्प्स हाँ
या तो मेरे साथ तुम या मेरे खिलाफ
न मुझसे करना बात
और ये बात पूरी साफ हाँ
इफ यू गैंग
वूड यू राइड फॉर मी
वूड यू फाइट फॉर मी
टेल मी वूड यू डाइ फॉर मी नौ
इफ यू गैंग
वूड यू राइड फॉर मी
वूड यू फाइट फॉर मी
टेल मी वूड यू डाइ फॉर मी नौ
इफ यू गैंग!
कोई टिप्पणी नहीं: