Chorni Song Lyrics In Hindi–D CALI Ft IKKA

 CHORNI Song लिरिक्स इन हिंदी–D CALI Ft IKKA,Latest Punjabi wedding Songs 2020,Geet Mp3

Song Credits:

Song: CHORNI

Singer: D CALI Ft IKKA

Female Lead - Teena Chhetri 

Music Director :Showkidd 

Lyrics : Diljan 

Compose : Lakshay, Showkidd 

Mix Master : Showkidd

Producer: Vikas Maheshwari & Mannu Meena 

Co-produced by Sajan Tandon 

CHORNI Song Lyrics In Hindi

उसका रंग बादामी है

और चर्चे बहुत नामी है

जो लूट कर ले गयी

वो लड़की बड़ी तूफानी है


उसने सारे लड़के पढ़ने से हटाए है

सारे टेढ़े कामो पर लगाए है

आँखों से दिल चुरा लेती है

वो लड़की परियों जैसी है


चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है

चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है 


चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है

चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है


जो नशा उसकी आँखों में है

वो नूर (खुबसूरती) किसी में भी नहीं है

जब में उसे देखना चाहता हु देख लेता हु

मेरे दिल में कोई भी हरकत नहीं है


जो नशा उसकी आँखों में है

वो नूर (खुबसूरती) किसी में भी नहीं है

जब में उसे देखना चाहता हु देख लेता हु

मेरे दिल में कोई भी हरकत नहीं है


उसकी कमर ने पुवाडे पहने है

कितनो के सर फड़वाये है

मेरे दिल में कुछ कुछ कर गयी है

बिना पूछे दिल में बस गयी है


चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है

चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है


सुपरमॉडल है फैशन बताता है

तुझे जल्दी से गटक लू जैसे ec$tasy की गोली

जैसे तू चलती है मेरी जान निकलती है

वो क्या करती है वो दिल चोरी करती है


बड़ी मुश्किल है क्यूंकि वो हाई क्लास है

जिस तरीके से वाइन (शराब) का गिलास पकड़ा है

तेरे चलने का अंदाज़ बड़ा ख़ास है

तू नंबर एक है तेरे आस पास भी कोई नहीं है


करता हूँ प्रार्थना हर रोज

कोई तुझ जैसी हो तो सबको दूर कर दूंगा

कहते है लड़कियां मुझपे मरती है

बाकी सब सीधे है में थोड़ा सा cray


अगर तुझे डांस करना है तो खाली करवा दूंगा स्पेस (जगह)

तू जहा जहा जाएगी में तेरा पीछा करूँगा

हो सकता है वो पर्पल हेज़ जाएगी

मुझे रौशनी दे में बना दूंगा तुझे ज्वाला


तू जिसके हाथ आएगी बेशक

लड़की उसकी लाइफ बन जाएगी

दिलजान (writer) को चुन कर

लड़की तेरी हाइप (हवा) और भी बढ़ जाएगी


तू जिसके हाथ आएगी बेशक

लड़की उसकी लाइफ बन जाएगी

दिलजान (writer) को चुन कर

लड़की तेरी हाइप (हवा) और भी बढ़ जाएगी


तूने बच्चो को भी तड़पाया है

वो शिकायत लेकर आये है

हर ज़ुबान पर तेरा ही नाम है

तेरी पहुंच गूगल जैसी है


चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है

चोरनी कुड़ी  चोरनी

दिलो को चोरी करती है


आवाज़ से कोयल

रूप से मोरनी लगती है


चोरनी कुड़ी चोरनी

दिलो को चोरी करती है

चोरनी कुड़ी चोरनी

दिलो को चोरी करती है

चोरनी कुड़ी चोरनी

दिलो को चोरी करती है


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.