Chhor Denge Song Lyrics In Hindi, Parampara Tandon

 Chhor Denge Song लिरिक्स इन हिंदी– Parampara Tandon,Latest Punjabi Songs 2021

Song Credits:

Song: Chhor Denge

Singer: Parampara Tandon

Music Director : Sachet-Parampara

Lyrics : Yogesh Dubey

Music Supervision: Raj Chanana, Shivam Chanana, Sonal Chawla, Vivin Sachdeva

Music Produced: Sourav Roy

Chhor Denge Song Lyrics In Hindi

दिल टूटा लेकर 

मुस्कुराके चलना सिखा दिया 

धोखे ने तेरे हमे 

संभालना सिखा दिया 


ओ मन भर गया है जो हमसे 

सारे रिश्ते तोड़ देंगे 

जिस दिन आदत बनेगे 

उसी दिन ही छोड़ देंगे 


ओ मन भर गया है जो हमसे 

सारे रिश्ते तोड़ देंगे 

जिस दिन आदत बनेगे 

उसी दिन ही छोड़ देंगे 


हो हँसने न देंगे तुम्हें 

रोने ना देंगे 

पल पल बाद याद आयेंगे 

सोने ना देंगे 


ना यकीन किसी पे भी 

तुम कभी कर पाओगे 

कुछ इस तरह से तुमको 

दिल ही दिल में तोड़ देंगे 


ओ मन भर गया है जो हमसे 

सारे रिश्ते तोड़ देंगे 

जिस दिन आदत बनेगे 

उसी दिन ही छोड़ देंगे 


दिल लगाने के लिए चले जाना 

गैरों की तुम बाहों में 

याद मेरी ही आएगी देखोगे जब तुम 

उनकी निगाहों में 


ओ ना छुपा पाओगे तुम आँसू इतने देंगे 

दर्द बनके हम तुम्हारे ज़ेहन में उतरेंगे 

मौत से मिलाके तुमको जिंदा ही छोड़ देंगे 

हष्र पे लाके किस्से को हसीं मोड़ देंगे 


ओ मन भर गया है जो हमसे 

सारे रिश्ते तोड़ देंगे 

जिस दिन आदत बनेगे 

उसी दिन ही छोड़ देंगे 


ओ मन भर गया है जो हमसे 

सारे रिश्ते तोड़ देंगे 

जिस दिन आदत बनेगे 

उसी दिन ही छोड़ देंगे 


मरते हुए को बिखरते हुए को 

तड़पता हुआ छोड़ के 

अरे तुम क्या जानोगे 

कितना मज़ा आता है 

दिल तोड़ के 


आने ना देंगे 

आखों में अपनी हम नमी 

अरे बनने ना देंगे तुमको 

हम अपनी कमी 


ना कोई सवाल करना 

ना कोई जवाब देंगे 

गिनते गिनते थक जाओगे 

ज़ख़्म बेहिसाब देंगे 


छोड़ देंगे 

दर्द-ए-दिल को


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.