Mehendi Wale Haath Song लिरिक्स इन हिंदी– Guru Randhawa, Latest Punjabi Song 2021
Song Credits:
Song - "Mehendi Wale Haath"
Singer - Guru Randhawa
Music Director - Sachet-Parampara
Lyrics - Sayeed Quadri
Featuring - Guru Randhawa, Sanjana Sanghi
Music Produced By - Sourav Roy
Director :- Arvindr Khaira

Mehendi Wale Haath Song Lyrics In Hindi
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
कच्ची पगडण्डी के रस्ते
और नीम की छाँव
कच्ची पगडण्डी के रस्ते
और नीम की छाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
गाँव का वो तालाब
जहाँ हर रोज़ मिला करता था
बातें करते करते
तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हँसता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
मेहँदी वाले हाथ
हो मेहँदी वाले हाथ
हो हो हो
हो हो हो
क्या तूने अब भी रखे हैं
प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बाँध के छत पर
तेरी देता था जो फ़ेंक
याद मुझे करता है
क्या तू अब उनको देख
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
कोई टिप्पणी नहीं: