Kamaal Karte Ho Song लिरिक्स इन हिंदी–Afsana Khan,Latest Punjabi wedding Songs 2020,Geet Mp3
Song Credits:
Song : Kamaal Karte Ho
Singer : Afsana Khan
Leads : Paras Chhabra and Mahira Sharma
Music Composer : Goldboy
Lyrics : Abeer
Producer : Rishabh Puri

Kamaal Karte Ho Song Lyrics In Hindi
कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तन्हा छोड़ोगे
गालियां वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुंह मोड़ोगे
कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तन्हा छोड़ोगे
गालियां वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुंह मोड़ोगे
धंधा यह मगर बेमिसाल करते हो
धंधा यह मगर बेमिसाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
ख़ुदा की क़सम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
ख़ुदा की क़सम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
मत पूछो अब हाल
जो तुम बेहाल करते हो
मत पूछो अब हाल
जो तुम बेहाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
सुना था किसी से है नाम तुम्हारा
मालूम ना था यह है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
सुना था किसी से है नाम तुम्हारा
मालूम ना था यह है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
यह जो बिना रोये ही आँखें
तुम लाल करते
बिना रोये ही आँखें
तुम लाल करते
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
कोई टिप्पणी नहीं: